शिवपुरी। नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित शहरी आजीविका केन्द्र (सीएलसी) द्वारा भी शहरीय स्तर पर मास्क निर्माण का कार्य किया जा रहा है तथा मास्क निर्माण का कार्य आजीविका केन्द्र में पंजीकृत नगरमित्रों के माध्यम से कराया जा रहा है। आजीविका केन्द्र में अधिकतर नगर मित्र डे-एनयूएलएम योजनांतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त हितग्राही है जो कि प्रशिक्षण प्राप्ति उपरांत शहरी आजीविका केन्द्र में पंजीकृत हुये है एवं वर्तमान में सिलाई के क्षेत्र की हुनरमंद महिलायें कोरोना बायरस की महामारी में आवश्यक मॉंग के चलते मास्क निर्माण में महती भूमिका निभा रही है।
मास्क निर्माण का कार्य अधिकतर यह महिलायें घर पर ही कर रही है, इस कार्य से उन्हें रोजगार से जुडऩे का अवसर भी प्राप्त हो रहा है। इस कार्य में सीएलसी की सहयोगी संस्था चित्रांश संस्था की ओर से केन्द्र समन्वयक कृष्णकांत शर्मा एवं सह समन्वयक प्रीती रावत का सभी नगरमित्रों को मास्क निर्माण एवं वितरण में विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है। शहरी आजीविका केन्द्र शिवपुरी द्वारा लॉक-डाउन के प्रारंभ में ही नगर पालिका को लगभग 800 मास्क प्रथम दिवस में ही उपलब्ध कराये गये थे जिनका निर्माण भी शहरी आजीवका केन्द्र सीएलसी में पंजीकृत नगर मित्रों के माध्यम से रातों रात कराया गया था । अब शहरी आजीविका केन्द्र सीएलसी के कार्यालय से भी मास्क के वितरण का कार्य किया जावेगा जो कि निर्धारित शुल्क जमा कर प्राप्त किया जा सकेगा। शहरी आजीविका केन्द्र सीएलसी द्वारा मानक स्तर का मास्क निर्माण कराया जा रहा है एवं यह प्रयास है कि अधिक से अधिक मास्क का निर्माण नगर मित्रों के माध्यम से हो जिससे उन्हें रोजगार प्राप्त हो सके एवं मास्क की पूर्ति की जा सके। शहरी आजीविका केन्द शिवपुरी द्वारा कई नगरमित्रों को मप्र शासन की जीवन शक्ति योजना से भी जोड़ा गया है।

