जिंदगी की परीक्षा में सफलता प्राप्त करना है तो ध्यान लक्ष्य की ओर केंद्रित होना चाहिए

MP DARPAN
0
युवाओं के प्रेरणास्त्रोत बनें नायब तहसीलदार अनिल नरवरिया
नीरज कुमार जाटव, छोटू 
ग्वालियर की तहसील डबरा के निवासरत अनिल नरवरिया पुत्र हाकिम सिंह नरवरिया जो कि अपनी अल्प आयु में इन्होने समाज के उन सभी युवाओं को प्रेरित करने का कार्य किया है जो वह अपनी आर्थिक और सामाजिक स्थिति के चक्कर में अपने लक्ष्य को त्याग देते हैं और अपनी उम्र को भी एक दोष बताते हैं कि हम इतनी-सी अल्प आयु में राज्य की सबसे बड़ी परीक्षा को कैसे निकालें और अपने परिवार तथा समाज का गौरव कैसे बढ़ाएं अनिल नरवरिया ने इन सभी की विडम्बनाओं को चूर चूर कर दिया और आज़ के युवा वर्ग तथा समाज के उन सभी लोगों प्रेरित किया है। वह आगे बढऩे के लिए अग्रसर है अनिल नरवरिया जो कि एक माध्यम वर्ग परिवार से हैं उनका लक्ष्य था कि मुझे मप्र लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करनी है उन्होंने त्याग, समर्पण और अपनी लगन तथा पूरी ईमानदारी के साथ ग्वालियर में ही रहकर अपनी परीक्षा की तैयारी की और वह मप्र लोक सेवा आयोग 2017 की परीक्षा में सफल हुए उनका चयन जेलर के पद पर हुआ वह लगातार अपनी मेहनत करते रहे और फिर उनको 2018 की परीक्षा में भी सफलता मिली उनका चयन नायब तहसीलदार के पद पर हुआ वह मानते हैं कि अगर व्यक्ति ठान लें कि मुझे यह करना है और मैं यह कर सकता हूं तो वह व्यक्ति अवश्य सफल होता है क्योंकि उसकी मेहनत, लगन, त्याग, समर्पण उसको आगे बढऩे की ओर अग्रसर करती रहती है अनिल नरवरिया वर्तमान में तहसील गढाकोटा जिला सागर में नायब तहसीलदार के पद पर पदस्थ हैं युवाओं तथा छात्रों के लिए वह एक प्रेरणादायक है वह इसका श्रेय अपने माता-पिता गुरुजन और अपनी मेहनत को देते हैं।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top