शिवपुरी। कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम टामकी में 12 जुलाई को लल्लूराम केवट पुत्र दौला केवट उम्र 40 वर्ष की हत्या का पर्दाफाश पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी बलवीर सिंह पुत्र तोरन सिंह गुर्जर निवासी टामकी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी और मृतक के खेत एक-दूसरे से लगे हुए हैं और आरोपी बलवीर ने मृतक की हत्या रंजिशन की थी। उसकी मृतक के खेत पर नजर थी और वह उसे खरीदना चाहता था। लेकिन मृतक ने इससे इंकार कर दिया था।
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने आज पत्रकारवार्ता बुलाकर इस अंधेकत्ल के पर्दाफाश की जानकारी दी। उन्होंने पत्रकारवार्ता में बताया कि मृतक लल्लूराम केवट के पुत्र फरियादी संतोष केवट ने टेलीफोन के जरिए सूचना दी कि उसके पिता की लाश उसके खेत पर पड़ी हुई है। इस सूचना पर टीआई सतीश सिंह चौहान दलबल सहित मौके पर पहुंचे। मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे और उसकी मृत्यु शरीर पर गंभीर चोट आने के कारण होना पाया गया था। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध भादवि की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि विवेचना के दौरान पता चला कि आरोपी और मृतक के खेत एक-दूसरे से लगे हुए हैं। घटना वाली रात को आरोपी बलवीर की लोकेशन घटना स्थल के आसपास पाई गई। संदेह होने पर जब आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने उगल दिया कि लाठी द्वारा मृतक की हत्या उसके द्वारा की गई है। घटना का कारण पूछने पर उसने बताया कि मृतक उससे गाली गलौच कर रहा था। जिससे कुपित होकर उसने मृतक पर लाठियां बरसाईं। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना कारित करते समय प्रयोग में लाई गई लाठी और आरोपी के कपड़े भी बरामद किए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले का पर्दाफाश करने के लिए कोलारस पुलिस टीम को पुरूस्कृत किया जाएगा।


