राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ का पूर्व नपं अध्यक्ष शिवहरे के निवास पर हुआ भव्य स्वागत

MP DARPAN
0

शिवपुरी। मध्यप्रदेश सरकार के राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा के शिवपुरी प्रवास के दौरान  कोलारस  नगर पंचायत  के  पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे के निवास पर भव्य स्वागत किया गया। राज्य मंत्री श्री धाकड़ का शॉल एवम् श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर श्री धाकड़ ने कहा कि में महाराज साहब का बहुत ऋणी हूं जिन्होंने मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ता को मंत्री बनाया। मैं आज जो कुछ भी हूं वह सब श्रीमंत की देन है। मैं महाराज साहब एवम् मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में पोहरी क्षेत्र के विकास के नए आयाम स्थापित करूँगा। श्री धाकड़ ने कहा कि मैं सभी मेरे से वरिष्ठ नेताओं और भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष के मार्गदर्शन में पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करूँगा। इस अवसर पर केशव सिंह तोमर, नपं अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे, संजय सांखला, मुकेश जैन पत्रकार, राजेन्द्र पिपलोदा, राजीव गुप्ता, घनश्याम मिश्रा, बॉबी शर्मा, विपिन शिवहरे, धर्मेन्द्र शिवहरे, श्रीमती निशा शिवहरे, संदीप गुप्ता सहित अन्य कई नेतागण उपस्थित थे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top