शिकायत करने पर विफरे, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
शिवपुरी। खनियांधाना में पदस्थ नायब तहसीलदार अरूण सिंह गुर्जर ने पचरा गांव में एक बुजुर्ग व्यक्ति को खुलेआम सार्वजनिक रूप से गंदी-गंदी गालियां दी। नायब तहसीलदार बुजुर्ग व्यक्ति को धमकाते हुए भी साफ नजर आ रहे थे। उन्होंने आसपास खड़े लोगों को भी गालियों से नबाजा। उक्त घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें नायब तहसीलदार अश्लील गालियां देते हुए सुनाई दे रहे हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद पूरे इलाके में इसकी तीखी प्रतिक्रिया है और कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने इस मामले में पिछोर एसडीएम को जांच के आदेश दिए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पचरा गांव में नायब तहसीलदार किसी काम का निरीक्षण करने के लिए आए थे, तभी किसी कार्य को लेकर ग्रामीणों ने उनसे असहमती व्यक्त की और कुछ ऐसा कहा जो नायब तहसीलदार को नगंवार गुजरा और वह अपना आपा खो बैठे। इसके बाद आक्रोश में आकर नायब तहसीलदार ने ग्रामीणों को अश£ील और भद्दी गालियां देना शुरू कर दी। वीडियो में नायब तहसीलदार ग्रामीणों पर बुरी तरह बरस रहे हैं, आस पास के लोग उन्हं रोकने का प्रयास कर रहे हें। लेकिन वह इसके बाद भी वह लगातार संतुलन खोते जा रहे हैं।


