शिवपुरी। जिले के विक्रेता मप्र राज्य विपणन संघ मर्या.भंडारण केन्द्र पोहरी द्वारा निर्माता कंपनी हिण्डाल्को इंण्डस्ट्रीज भ्रूच गुजरात से खरीदा गया डीएपी उर्वरक प्रयोगशाला में विश्लेषण उपरांत अमानक पाए जाने पर क्रय, विक्रय, स्थानांतरण एवं भण्डारण को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया गया है। अधिसूचित प्राधिकारी एवं उपसंचालक कृषि यूएस तोमर द्वारा उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 खण्ड 26 के प्रावधान अंतर्गत संबंधित कंपनी के डीएपी उर्वरक के लॉट नम्बर जी-9 को तत्काल प्रभाव से क्रय, विक्रय, स्थानांतरण एवं भण्डारण को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
उर्वरक अमानक पाए जाने पर क्रय-विक्रय एवं भण्डारण प्रतिबंधित
6:34 pm
0
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें

