कोरोनामुक्त चिड़ार समाज समिति ने हनुमान मंदिर पर चढ़ाया 22 किलो का घंटा

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
पिछले वर्ष शुरू हुए कोरोनाकाल में चिड़ार समाज समिति ने अपने समाज के भीतर देखा कि लोग कोरोना से संक्रमित नहीं है इसी के चलते हाल के दिनों में चिड़ार समाज समिति ने 22 किलो बजनी घंटा रातौर के हनुमान मंदिर पर चढ़ाया है। समिति ने मंदिर के पुजारी किशन महाराज को 22 किलो वजनी घंटा भेंट किया इसके बाद पुजारी ने पूरी विधि विधान से घंटा को मंदिर परिसर में टांग दिया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष बच्चूराम रातौर ने कहा कि शिवपुरी जिले में प्रत्येक वर्ष नशे के कारण 15 और 20 लोगों की जान चली जाती है। इसलिए मैं समाज के लोगों बच्चे, बूढे, जवान, माताएं, बहनों से विनम्र निवेदन करता हूं कि वह नशे से दूर रहें। साथ ही उन्होंने समाज के लोगों से आग्रह किया है कि समाज ज्यादातर बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दे। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रघुनाथ सिंह पूर्व सरपंच, परमानंद, प्रकाश, भरतसिंह, मुन्ना करण सिंह, नक्टूराम, प्रीतम सिंह, रतिराम, प्रताप, मस्तराम, आशु, पर्वतसिंह टेलर रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top