सांसद डॉ. यादव ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
शिवपुरी। शिवपुरी-गुना सांसद डॉ. केपी यादव ने लोकसभा सत्र के दौरान दिल्ली स्थित एम्स में कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया। इस अवसर पर सांसद डॉ. केपी यादव ने कहा कि आज मैंने दिल्ली एम्स में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। स्वदेश निर्मित कोरोना वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है,अफवाहों से बचें। हमारे वैज्ञानिकों ने पूरे शोध के बाद इसे बनाया है। इसलिए आप भी आगे आइए कोरोना की वैक्सीन लगवाइए और देश को कोरोनावायरस से मुक्त करने में अपना योगदान दीजिए।अवसर पर सांसद डॉ. केपी यादव के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद डॉ बीडी शर्मा, खरगोन सांसद गजेंद्र पटेल ने भी कोरोना की वैक्सीन लगवाई।


