नरवर सीएमओ ने दुकानों एवं बाजार को कराया सैनिटाइज

MP DARPAN
0


नरवर (गणेश प्रसाद चीता)।
नगर परिषद नरवर द्वारा आज संपूर्ण नगर में दुकानों एवं बाजारों में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया जिसके अंतर्गत फायर वाहन से भारतीय स्टेट बैंक शाखा से होते हुए एक  खमनी से होते हुए बड़ा बाजार से लोड़ी माता परिसर से होते हुए दुहाई चौक तक का सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया।

मुख्य नगरपालिका अधिकारी संतोष सैनी के द्वारा बताया गया कि करो ना महामारी से बचाव हेतु  शहर को सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है एवं उक्त प्रक्रिया आगे भी निरंतर जारी रहेगी तथा सभी से आम नागरिकों से विनम्र अपील की कि करुणा महामारी में 2 गज की दूरी मास  है जरूरी का पालन करें स्वयं  की सुरक्षा करें एवं दूसरों की सुरक्षा में अपना सहयोग प्रदान करें उक्त कार्य नगर परिषद के फायरमैन चालक अफसर खान एवं स्वच्छता शाखा के कर्मचारियों के द्वारा संपन्न कराया गया। एवं स्वच्छता शाखा में कार्यरत विनोद कुमार खरे प्रभारी सफाई दरोगा का विशेष योगदान रहा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top