कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया मगरौनी क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण

MP DARPAN
0



नरवर (गणेश प्रसाद चीता)।
शिवपुरी जिलेे में कोरोना वायरस का प्रकोप  तेजी से बढ़ रहा है। संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर के आदेश अनुसार सामुदायिक मंगल भवन निजामपुर मगरौनी में नगर परिषद, मगरौनी की प्रभारी प्रशासक श्रीमती रुचि अग्रवाल के निर्देशन में ग्राम पंचायत निजामपुर के सरपंच कुसुम तारन सिंह तोमर और सीएमओ संतोष सैनी नगर परिषद मंगरौनी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नरवर एल एन पिप्पल द्वारा मंगरौनी एवं मंगरौनी  के आसपास लगे हुए  ग्रामों में बाहर से आए हुए व्यक्तियों तथा कोरोना से संक्रमित रोगियों को सर्व सुविधा युक्त मॉडल  क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया जिससे कि संक्रमित व्यक्ति समाज में या घर में संक्रमण न  फैले जिलाधीश द्वारा  क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण कर की गई संपूर्ण व्यवस्था के लिए सरपंच निजामपुर कुसुम तारन सिंह तोमर सचिव हनुमंत सिंह रावत रोजगार सहायक दिलीप राठौर हरविलास कुशवाह एवं समस्त स्टाफ को धन्यवाद दिया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top