सीएमओ सिंह ने बाज़ारों में चलाया रोको टोको अभियान

MP DARPAN
0

मास्क लगाने की दी हिदायत, दुकानदारों को फिर किया आगाह





भाण्डेर (गणेश प्रसाद चीता)।
दो गज की दूरी ओर मास्क है जरूरी इस स्लोगन को लेकर आज मुख्य नगर पालिका अधिकारी विजय बहादुर सिंह ने भान्डेर शहर के बाज़ार में भ्रमण किया। 

इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी विजय बहादुर सिंह ने स्वयं माइक से पुनः दुकानदारो एव आम नागरिकों को सचेत किया कि बढ़ते कोरोना महामारी के मरीजो की संख्या को देखते हुए मास्क का उपयोग बहुत जरूरी है साथ ही सोशल डिस्टेन्स यानी सामाजिक दूरी का भी पालन करना होगा। मास्क न लगाना दण्डनीय अपराध है औरमास्क नही लगाने पर चालान किया जाएगा ऐसा माईक से मुख्य बाजार मे अलाउन्स भी कराया । मुख्य नगर पालिका अधिकारी विजय बहादुर सिंह ने अपने अधीनस्थ स्टाफ के साथ आज एक बार फिर स्टेट बैंक चौराहा से शुरु करते हुए पूरे बाजार का भृमण किया। इस दौरान जो लोग बगैर मास्क के मिले उन्हें समझाईश  दी गई  एवं चालानी कार्यवाही भी की गई। इस दौरान नगर परिषद् भान्डेर के स्टाफ भी साथ रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top