अंतिम छोर के व्यक्ति का हो वैक्सीनेशन : एसडीएम गुप्ता

MP DARPAN
0


नरवर (गणेश प्रसाद चीता)।
नरवर विकासखंड अंतर्गत मगरौनी नगर परिषद में अम्मा महाराज की स्मृति में आयोजित कोविड-19 वैक्सीन सत्र का उद्घाटन 31 मई को क्षेत्रीय विधायक वा राज्यमंत्री सुरेश  राठखेड़ा के पुत्र जीतू राठखेड़ा के अथक प्रयास से अम्मा महाराज को समर्पित कैंप का लगातार छठवें दिन करैरा अनुविभागीय अधिकारी अंकुर रवि गुप्ता, श्रीमती रुचि अग्रवाल तहसीलदार नरवर, थाना प्रभारी मनीष शर्मा, चौकी प्रभारी मुकेश दुबौलिया, संतोष सैनी सीएमओ नगर परिषद मगरोनी, संदीप महेश्वरी करैरा विधानसभा प्रभारी भारतीय जनता पार्टी के द्वारा कैंप में आकर वैक्सीनेशन केन्द्र का निरीक्षण किया। अंकुर रवि गुप्ता एसडीएम करैरा द्वारा बताया गया कि मगरोनी नगर परिषद के अंतर्गत समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति का आवश्यक रूप से वैक्सीनेशन हो जिससे कि मगरोनी नगर कोविड-19 के संक्रमण से संपूर्ण सुरक्षित रहे। 

नरवर टीआई मनीष शर्मा द्वारा बताया गया कि अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों को प्रेरित कर आवश्यक रूप से वैक्सीनेशन किया जाए, संतोष सैनी नगर परिषद सीएमओ मगरोनी द्वारा नगर के सफाई कर्मचारियों  व उनके परिजनों को प्रेरित कर वैक्सीनेशन करवाया। एसडीएम अंकुर रवि गुप्ता ने वैक्सीनेशन कैंप के आयोजक कुसुम तारान सिंह तोमर सरपंच निजामपुर को ऐसे पुनीत कार्य करने के लिए एवं कोविड-19 जैसे संक्रमण रोकने के लिए किए जा रहे कार्य सराहना की एवं उनको धन्यवाद दिया तथा उनके साथ कार्य कर रहे ग्राम के जीआरएस आमिर खान क्षेत्रीय सामाजिक गतिविधियों में बढ़चढ़कर भाग लेने बबाली समाज सेविका आशु रावत व दिलीप राठौर एवं नगर परिषद के सभी कर्मचारियों को धन्यवाद दिया एवं उनके कार्य की सराहना की।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top