शिवपुरी। सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के पूरनखेड़ी टोल के पास खड़े लोडिंग वाहन में एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे लोडिंग के नीचे काम कर रहे तीन युवक दब गए जिनमें से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक की ग्वालियर ले जाते समय मौत हो गई वहीं तीसरा युवक गंभीर हालत में शिवपुरी अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने उक्त ट्रक को पकड़कर ट्रक चालक के खिलाफ भादवि की धारा 304ए, 279, 337 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गोपालपुर गांव से लोडिंग में चना भरकर भरत तिवारी, नन्हे उर्फ नरेन्द्र उपाध्याय और राकेश पाठक शिवपुरी के लिए रवाना हुए थे जहां एबी रोड पर पूरनखेड़ी टोल के पास लोडिंग का एक्सल टूट गया जिससे लोडिंग रास्ते पर खड़ी हो गई जिसे तीनों युवकों ने हाईवे किनारे लगाकर उसका एक्सल निकालने के लिए लोडिंग के नीचे घुसकर काम कर रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक ने लोडिंग टक्कर मार दी जिससे लोडिंग पलट गई और उसके नीचे काम भरत तिवारी, नरेन्द्र उपाध्याय और राकेश पाठक दब गए जिससे भरत तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नरेन्द्र और राकेश गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां से नरेन्द्र को ग्वालियर और राकेश को शिवपुरी रैफर कर दिया। ग्वालियर ले जाते समय नरेन्द्र ने रास्ते में दम तोड़ दिया जबकि राकेश अस्पताल में उपचाररत है।


