शिवपुरी। कोलारस सहकारी बैंक में हुए 100 करोड़ के घोटाले मामले में कोलारस शाखा में पदस्थ तत्कालीन दो प्रबन्धक ज्ञानेंद्रदत्त शुक्ला और रमेश राजपूत सहित कैशियर राकेश पाराशर पर पुलिस ने शासकीय राशि के गबन सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया था। तभी से उक्त सभी आरोपी परिवार सहित फरार हो गए थे। पुलिस की पकड़ से लम्बे समय तक दूर आरोपियों पर दबाव बनाने के लिए सहकारिता विभाग द्वारा उनकी सम्पतियों को अधिग्रहण करने की कार्यवाही भी की जा चुकी है, किंतु आरोपी अभी भी फरार है। जिसके चलते पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा तीनों आरोपियों पर दो-दो हजार का इनाम भी घोषित कर दिया है। भ्रूण हत्या वीडियो डीलिंग मामले में डॉ. रहीस खान एवं नर्स पूनम खान पर 2-2 हजार रुपए का इनाम घोषित
भ्रूण हत्या डीलिंग मामले में फरार आरोपियों पर पुलिस ने इनाम घोषित किया है। 17 हजार रुपए में भ्रूण हत्या का सौदा करने वाली नर्स पूनम खान और उसके पति डॉक्टर रहीस खान पर इनाम घोषित किया गया है। सितंबर महीने के पहले पखवाड़े में सिद्धि विनायक अस्पताल में भ्रूण हत्या की डीलिंग का एक वीडियो सामने आया था। इसके बाद पूनम ने वीडियो में डीलिंग की बात स्वीकारी। वहीं दूसरी ओर जांच में यह भी पाया गया कि रहीस खान पर एलोपैथी के इलाज करने के संबंध में कोई डिग्री नहीं होने के बाबजूद वह एलोपैथी से उपचार कर रहा था। इसी के चलते सीएमएचओ डॉ. पवन जैन ने कोतवाली में दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज तैयार करने सहित पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया। मामला दर्ज होने के बाद से दोनों पति-पत्नी फरार हैं।


