29 को निकलेंगे चैहल्लम के ताजिए, शहरकाजी ने की कोविड नियमों का पालन करने की अपील

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
चैहल्लुम ताजिए पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी कोविड प्रोटोकोल के दौरान निकाले जाएंगे। 29 सितम्बर को ताजियों का विसर्जन होगा तो 28 सितम्बर को कत्ल की रात मनाई जाएगी। इस दौरान ताजिए गश्त करने के बाद वापिस अपने स्थानों पर पहुंचेंगे। इस दौरान मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ-साथ ताजिए बगैर किसी शोर शराबे के साथ निकलेंगे। उक्त जानकारी शहर काजी वलीउद्दीन सिद्दीकी ने एक प्रेस नोट जारी कर दी है। प्रेस नोट में बताया गया है कि चैहल्लुम 29 सितम्बर को रात्रि में निकाले जाएंगे और 28 सितम्बर को ताजिए गश्त करेंगे। ताजिए अपने-अपने परम्परागत रास्ते से विसर्जन के लिए हुसैन टेकरी होते हुए करबला पहुंचेंगे। जहां रात्रि में ही उनका विसर्जन किया जाएगा। 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top