नरवर (गणेश प्रसाद चीता)। कोरोना जैसी महामारी के चलते पूरे देश में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। नरवर चौरसिया समाज कल्याण समिति द्वारा भी चौरसिया समाज मंदिर नरवर पर टीकाकरण अभियान को लेकर लोगों को जागरुक किया गया।
टीकाकरण अभियान में बीएलओ मनोज जैन, बीएलओ वीरेंद्र राजे, बीएलओ कोमल सिंह कोली, बीएलओ उमाशंकर चौरसिया, बीएलओ रामकुमार पाठक, बीएलओ बाबूलाल शर्मा, बीएलओ पर्वत कुशवाह, चौरसिया समाज अध्यक्ष मनोज चौरसिया, कपिल महेश्वरी, रोहित शर्मा, वेरी फायर कार्यकर्ता निखिल चौरसिया, अभिषेक चौरसिया आदि की वैक्सीन चलाओ महा अभियान में विशेष योगदान रहा। कोरोना महामारी में कोविड की गंभीरता को देखते हुए वैक्सीन लगाओ अभियान पूरे देश में जोरशोर से चलाया जा रहा है। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग टीम सुमन यादव, वार्ड क्रमांक 5 की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भाग्यश्री कोली, आशा रुकमणी चौरसिया एवं सभी चौरसिया कार्यकर्ता मौजूद रहे।



