प्रत्येक नागरिक को जनसुविधाएं देने के लिए केंद्र सरकार कटिबद्ध : सांसद डॉ. केपी यादव

MP DARPAN
0

टूरिस्ट विलेज में पत्रकारों से मांगे सुझाव 


शिवपुरी।
गुना-शिवपुरी सांसद डॉ. केपी यादव अपने एक दिवसीय दौरे पर आज शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय थे। उन्होंने इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए क्षेत्र के विकास, शिकायतों और सुझावों पर चर्चा की। श्री यादव ने केंद्र सरकार को जनसुविधाएं देने के लिए कटिबद्ध बताया और उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संवेदनशील प्रधानमंत्री हैं जो जन-जन की सुविधाओं को मद्देनजर रखते हुए दिन रात काम कर रहे हैं।
उन्होंने मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आज भी लोकप्रिय नेता के रूप में कार्यरत बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश शासन में विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जाकर जन सुविधाओं को बढ़ाने का काम लगातार जारी है। स्थानीय समस्याओं को लेकर पत्रकारों ने उनके समक्ष कई सारी समस्याएं रखी जिन पर सांसद डॉ. केपी यादव ने बताया कि वह निश्चित तौर पर हर समस्या को संवेदनशीलता से लेते हैं और हर समस्या के निराकरण हेतु वचनबद्ध हैं। सड़क बिजली को लेकर आई समस्याओं को उन्होंने जल्द निराकरण करने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि शिवपुरी में जल्दी आप यूनिवर्सिटी स्थापित होते हुए देखेंगे या मेरा स्वप्न है और मैं इसके लिए लगातार प्रयासरत रहता हूं। स्थानीय टूरिस्ट विलेज परिसर में पत्रकारों से चर्चा कर रहे सांसद डॉ. केपी यादव ने पत्रकारों को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दी गई समस्त प्रकार की जानकारियां शिकायतें और सुझाव को वह अपने संज्ञान में लेकर  जल्द से जल्द निदान करने की कोशिश करेंगे। पत्रकारों से चर्चा करने के दौरान सांसद डॉ. केपी सिंह यादव के साथ सांसद प्रतिनिधि हेमंत ओझा सांसद प्रतिनिधि एवं युवा मंडल अध्यक्ष मुकेश  चौहान और भाजपा नेता  प्रमुख रूप से उपस्थित थे। 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top