सीएमओ चंद्रकांत शर्मा ने नगर परिषद नरवर में संभाला पदभार

MP DARPAN
0


नरवर (गणेश प्रसाद चीता)।
नरवर नगर परिषद में विगत कई माह से रिक्त पडे सीएमओ के पद पर डबरा से ट्रान्सफर होकर आये सीएमओ चन्द्रकांत शर्मा ने पदभार ग्रहण कर लिया है। 

श्री शर्मा ने पदभार ग्रहण करते ही परिषद के कर्मचारियों से परिचय प्राप्त करते ही उन्हें 27 से 03 अक्टूबर तक शासन द्वारा निर्देशित आजादी का अम्रत महोत्सव कार्यक्रम के तहत स्वच्छता अभियान हेतु प्रथक प्रथक टीमें गठित कर प्रत्येक वार्ड में विषेष सफाई अभियान हेतु दल घटित कर उन्हें सफाई व्यवस्था की जिम्मेवारी सौपी गई है जिसमें वार्ड व नगरवासियों का सहयोग मांगा गया है। श्री शर्मा ने नगर के 15 वार्डो में, उक्त स्वच्छता अभियान में लगे दलों एवं नगर के विभिन्न वार्डो में सफाई व्यवस्था का अवलोकन हेतु तीन प्रथक प्रथक आकस्मिक दल भी बनाये गये है जो आकस्मिक रूप से नगर में आजादी अम्रत महोत्सव की स्वच्छता टीम की कार्यवाही का निरीक्षण हेतु नगर में सक्रिय है। श्री शर्मा ने नगर में सफाई विघुत एवं पेयजल व्यवस्था को विषेष प्राथमिकता बताया है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top