दुष्कर्मी के मकान को किया जमींदोज वहीं धोखेबाज को सरकारी जमीन से किया बेदखल
शिवपुरी। प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद दुष्कर्मियों और अपराधियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने के मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिलेभर में ताबड़तोड़ कार्रवाईयां की जा रही हैं। रविवार को सतनवाड़ा क्षेत्र में वन विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दो स्थानों पर सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। जिसमें एक दुष्कर्म का आरोपी जसवंत पुत्र मेहरबान आदिवासी और एक धोखाधड़ी का आरोपी साबिर खान शामिल है। इस कार्रवाई में सतनवाड़ा के वन परिक्षेत्र अधिकारी इंदर सिंह धाकड़, सतनवाड़ा थाना प्रभारी अरविन्द छारी सहित वन एवं पुलिस विभाग का स्टाफ मौजूद रहा।
वन विभाग एवं पुलिस की टीम ने पहली कार्रवाई वन परिक्षेत्र सतनवाड़ा की बीट भीमपुर के ऐरावन गांव में की। जहां नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोपी जसवंत पुत्र मेहरबान आदिवासी ने नरवर सतनवाड़ा मुख्य मार्ग के किनारे वन विभाग की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर पक्का मकान बना लिया था जिसे आज वन विभाग के अधिकारियों के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र सतनवाड़ा एवं सतनवाड़ा पुलिस के संयुक्त दल द्वारा जेसीबी की सहायता से मकान को ध्वस्त कर दिया। वहीं आरोपी ने मकान बनाने के साथ-साथ आधा बीघा वन विभाग की भूमि जमीन पर भी अतिक्रमण कर लिया था उसे वन भूमि से भी अवैध अतिक्रमण को बेदखल किया गया। बेदखल की गई वन भूमि की अनुमानित कीमत 10 लाख रूपए एवं ध्वस्त किए गए मकान की अनुमानित कीमत 2 लाख रूपए आंकलित की गई। वहीं दूसरी कार्रवाई सतनवाड़ा में रहने वाले साबिर खान के जहां की गई, जो धोखाधड़ी के मामले में आरोपी है और उसने एबी रोड पर धोखाधड़ी कर 6 बीघा सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया था जिसे पुलिस और प्रशासन ने बेदखल कर दिया है।