बोर्ड परीक्षा: 16 केंद्रों पर 139 परीक्षार्थियों ने दी इन्फारमेटिक प्रैक्टिस की परीक्षा

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
बोर्ड परीक्षाओं के क्रम में शनिवार को हायर सेकेण्डरी के 67 परीक्षा केंद्रों में से 16 पर ही परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इंफोरमेटिक प्रेक्टिस विषय की परीक्षा में 141 परीक्षार्थी नामांकित थे, जिनमें से 139 परीक्षा देने पहुंचे जबकि दो गैरहाजिर रहे। शहर के 12 परीक्षा केंद्रों पर जहां 136 में से 134 ने परीक्षा दी तो वहीं नरवर के दो केंद्रों पर 3 एवं करैरा व पोहरी के 1-1 केंद्र पर एक-एक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुआ। किसी भी केंद्र पर कोई नकल प्रकरण दर्ज नहीं हुआ।

क्रीडा अधिकारी ने शहर के केंद्रों का किया निरीक्षण

शनिवार को जिला क्रीड़ा अधिकारी चंद्रशेखर बेमटे की टीम ने शहर के आधा दर्जन परीक्षा केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं देखकर अावश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने शहर के उत्कृष्ट उमावि क्रमांक-1, उमावि क्रमांक-2, कन्या उमावि कोर्ट रोड, अशासकीय उमावि सरस्वती विद्यापीठ, एसपीएस व आईपीएस झिंगुरा परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। 

सोमवार को दसवीं के महत्वपूर्ण अंग्रेजी का पेपर

बोर्ड परीक्षाओं के क्रम में सोमवार काे दसवीं कक्षा के महत्वपूर्ण प्रश्न पत्रों में से एक अंग्रेजी विषय की परीक्षा 68 केंद्रों पर आयोजित होगी। इस परीक्षा को लेकर विभाग ने व्यापक तैयारी की है। संवेदनशील केंद्रों पर स्थाई पैनल के साथ-साथ विभागीय व प्रशासनिक उड़नदस्ते मुस्तैद रहेंगे। विशेषतौर पर पोहरी के उमावि भटनावर, बैराड़, खोड़, रन्नौद, अमोलपठा, आदि केंद्रों पर विशेष नजर रखी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top