बनियानी गांव में ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर कुल्हाड़ी से बोला जानलेवा हमला, एएसआई सहित तीन घायल

MP DARPAN
0

आरोपियों में महिला भी शामिल, सीएम हेल्पलाइन की शिकायत कटवाने के लिए गांव पहुंंची पुलिस, आरोपी गांव छोड़कर भागे


शिवपुरी।
मायापुर थानान्तर्गत आने वाले बनियानी गांव में आज पुलिस टीम सीएम हेल्पलाइन में की गई शिकायत को कटवाने के लिए गांव पहुंची तो ग्रामीणों ने अचानक कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला बोल दिया। आरोपियों ने उन्हें लाठी-डंडों से पीटा। गाडिय़ों में भी तोडफ़ोड़ की। हमले में एक एएसआई समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके बाद पुलिसकर्र्मी जान बचाकर भागे। आरोपी भी घरोंं में ताला डालकर फरार हो गए।  मायापुर थाना पुलिस ने दो महिलाओं समेत तीन नामजद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा, शासकीय कार्य में बाधा और हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

विदित हो कि 30 अगस्त 2023 को बनियानी गांव के रहने वाले शिशुपाल लोधी (32) का शव खेत में फांसी के फंदे पर लटका मिला था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए मायापुर थाने के सामने चक्काजाम कर दिया था। परिजनों ने दिग्विजय सिंह, बालकुमार, धर्मेंद्र, अमित,अनिल, भरत, अशवेंद्र, उमेश, करन सिंह, लालाराम, हजरत,अमोल पर हत्या के आरोप लगाए थे। पुलिस ने तब आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर लिया था। तब से लेकर आज तक सभी आरोपी फरार हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पीडि़त परिवार ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायत की जांच करने पहुंची थी पुलिस

मंगलवार को मायापुर थाने से एएसआई प्रताप सिंह गुर्जर, आरक्षक चन्द्र भान सिंह, पुलिसवाहन का ड्राइवर क्षेत्रपाल यादव बनियानी गांव गए थे। आरक्षक चंद्रभान ने बताया कि हम सभी राजेंद्र लोधी के घर पहुंचे। राजेंद्र से कहा कि तुमने जो ष्टरू हेल्पलाइन में शिकायत कर रखी है, उसके बारे में जांच करना है। इसी बात को लेकर आरोपी राजेंद्र भड़क गया। वह अपशब्द कहते हुए घर के अंदर गया और कुल्हाड़ी लेकर बाहर आया। कुछ ही देर में राजेंद्र का भाई आनंद लोधी, सचेंद्र लोधी, राजेंद्र की पत्नी जयंती लोधी, अवस्था बाई लोधी और 3-4 अन्य लोग भी मौके पर आ गए। कुछ के हाथों में कुल्हाड़ी तो कुछ लोगों के हाथों में लाठी डंडे थे। सभी ने हमला कर दिया। ग्रामीणों के हमले में एएसआई प्रताप सिंह गुर्जर, आरक्षक चन्द्रभान सिंह, पुलिस वाहन का ड्राइवर क्षेत्रपाल यादव गंभीर घायल हो गए। ग्रामीणों ने काफी देर तक पुलिसकर्मियों के साथ बेरहमी से मारपीट की है। पुलिसकर्मियों ने भाग कर अपनी जान बचाई। मायापुर थाना पहुंचकर उन्होंने हमले की जानकारी दी। इसके बाद गांव में फोर्स भेजा गया। पुलिसकर्मियों पर हुए हमले के बाद पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा मायापुर थाने पहुंचे। उन्होंने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मायापुर थाना पुलिस ने आरोपी राजेंद्र लोधी,आनंद लोधी, सचेंद्र लोधी, जयंती लोधी, अवस्था बाई लोधी और 3-4 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top