शिवपुरी। देहात थाना पुलिस ने तुलसी नगर कॉलोनी स्थित सूने घर में हुई चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 10000रू का इनाम घोषित किया था।
पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया द्वारा संपत्ती संबंधी मामलों मे कमी लाने एवं चोरी जैसे मामलों का खुलासा कर चोरी गया माल वरामद करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। जिसके पालन देहात थाना टीआई विकास यादव ने चोरी के एक मामले मे कार्यवाही करते हुये चोरी की घटना को खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किया है एवं चोरी गया माल वरामद करने मे सफलता हांसिल की है ।दिनांक 25.12.23 को थाना हेहात पर फरियादी बलराम झा निवासी तुलसी नगर शिवपुरी ने थाने पर सूचना दी की वह दिनांक 23.12.23 अपने परिवार के साथ वृंदावन परिक्रमा के लिये गया हुआ था वापस आने पर देखा तो घर के ताले टूटे पडे थे एवं अलमारी में रखे सोने चांदी के जेबर कीमती करीबन 8-10 लाख रुपये के कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी करना बताया। चोरी के इस अपराध को गंभीरता से लेते हुये घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गयी। सूचना पर से वरिष्ठ अधिकारियों द्वार मौके पर स्वयं उपस्थित होकर घटना का जायजा लिया एवं अज्ञात आरोपी की पहचान कर आरोपियों की गिरफ्तारी चोरी गये मशरूका की बरामदगी करने हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वा अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 10000रू का इनाम की उद्दघोषणा की गयी। अति0पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजय चतुर्वेदी के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना देहात निरीक्षक विकास यादव द्वारा पुलिस टीम बनाकर लगातार अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु पूरे क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरो को चैक किया जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा घटना को अंजाम देता दिखाई दिया। अज्ञात व्यक्ति की पतारसी में पुलिस टीम द्वारा कई मुखबिरों से पूछताछ की। उक्त व्यक्ति की पहचान महेश चिडार उर्फ महेश मोटा के रूप में हुई जो पूर्व में थाना कोतवाली क्षेत्र के खुडा मे रहता था एवं जिस पर चोरी, लूट, डकैती, के कई अपराध थाना कोतवाली में पंजीबद्द होकर थाना कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर बदमाश पाया गया। महेश चिडार पिछले कई वर्षो से इंदौर में रह रहा था जिसका पता कर पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया एवं चोरी का मशरूका सोने चांदी के जेबरात बरामद किये गये।
इनकी रही अहम भूमिका
उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक विकास यादव , सउनि यतेन्द्र बाथम, प्र.आर. 374 गजेन्द्र सिंह परिहार ,प्रआर 570 विनय कुमार, प्रआ 844 केशव सिंह राजावत, प्रआ 342 मोहन सिंह चौहान , प्रआ 380 धमेन्द्र सिंह , प्रआ 499 देवेन्द्र सैन, प्रआ 180 हृदेश पाराशर ,आर 563 लाखन सिंह ,महिला आर 1091 रीना जादौन आर चालक 259 शरद यादव की मुख्य भूमिका रही ।