जिला शिवपुरी की भांग/भांगघोटा की दुकानें हुई नवीनीकृत

MP DARPAN
0

56 लाख का आबकारी राजस्व सुरक्षित


शिवपुरी।
राज्य शासन से अनुमोदित निष्पादन से संबंधित प्रक्रिया, प्रावधान, शर्तो तथा निर्बन्धनों से फुटकर भांग/भांगघोटा दुकानों के निष्पादन वर्ष 2024-25 अर्थात् दिनांक 01 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक की अवधि हेतु जिला शिवपुरी की 06 भांग एवं 01 भांगघोटा दुकानों पर प्रथमत: वर्ष 2023-24 के वर्तमान अनुज्ञप्तिधारियों से नवीनीकरण आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये। 

दिनांक 26.02.2024 को शिवपुरी कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार गुप्ता की उपस्थिति में नवीनीकरण के लिये 6 भांग एवं 1 भांगघोटा दुकानों पर आवेदन पत्र प्राप्त होने से जिले में प्राप्त नवीनीकरण आवेदनों को मान्य करते हुये पात्र लायसेंसियों के पक्ष में वर्ष 2024-25 की अवधि के लिये नवीनीकृत किया गया। 6 भांग एवं 01 भांगघोटा दुकानों पर वर्ष 2023-24 के वार्षिक लायसेंस फीस 51,13,113/- के विरूद्ध 10 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 56,24,424/- राजस्व प्राप्त हुआ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top