विधायक ने उठाया विधानसभा में प्रश्न
शिवपुरी। शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा अंतर्गत पिछोर विधायक प्रीतम सिंह लोधी पिछोर को जिला बनाने की ओर प्रयासरत हैँ! जब से तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा पिछोर को जिला बनाने की घोषणा की गई है! तभी से प्रीतम सिंह लोधी ने यह ठान लिया था कि वह अब पिछोर को जिला बनाकर ही छोड़ेंगे! प्रीतम सिंह लोधी के पिछोर विधायक बनने के उपरांत उनकी यह कोशिश और तेज हो गई! हाल ही में उन्होंने पिछोर क्षेत्र की जनता को आश्वासन दिया है कि वह जल्द ही पिछोर को जिला बनाकर रहेंगे! इसी क्रम में पिछोर विधायक प्रीतम सिंह लोधी द्वारा मध्य प्रदेश विधानसभा में यह प्रश्न उठाया गया कि 21 अगस्त 2023 को पिछोर में आयोजित लाडली बहना कार्यक्रम के अंतर्गत तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पिछोर को जिला बनाने के लिए की गई घोषणा को पूर्ण करने में विलंब क्यों हो रहा है! मध्य प्रदेश शासन द्वारा पिछोर को जिला बनाने की प्रक्रिया कहां तक पूर्ण की गई है! उठाए गए विधानसभा में इन प्रश्नों के माध्यम से यह स्पष्ट हो जाता है कि पिछोर विधायक प्रीतम सिंह लोधी लगातार पिछोर को जिला बनाने की ओर प्रयासरत बने हुए हैं! क्षेत्र की जनता ने पिछोर विधायक के प्रयासों की सराहना करते हुए उम्मीद जताई है कि शीघ्र ही पिछोर जिला बन जाएगा!