कहा- आए दिन होते हैं झगड़े
शिवपुरी। करैरा विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को भीम आर्मी ने अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोला और जमकर नारेबाजी की। करैरा भीम आर्मी के संयोजक अजय महाजन के नेतृत्व में भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने करैरा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि करैरा क्षेत्र की गली-गली में शराब माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से अवैध शराब (डायरी) बेची जा रही है, जिसके कारण कस्बे की युवा पीढ़ी नसे की दलदल में धंसती जा रही है। हालात ये हैं कि अब तक शराब की लत की वजह से कई कई लोग गंभीर बीमारियों की चपेट में हैं। अवैध देशी शराब के कारण घरों में प्रतिदिन पारिवारिक हिंसा का माहौल रहता है, मौहल्ले में दिनभर शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे महिलाएं घरों से निकलने में कतराती हैं। इनमें ज्यादातर एससी, एसटी और ओबीसीवर्ग के मोहल्लों में जानबूझकर शराब बेची जा रही है। जहां गल्ला मंडी के सामने दुकान में बिक रही अवैध शराब, नेशनल हाईवे पर अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास के बगल में अंग्रेजी एवं देशी शराब की दुकान को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए, यह दुकाने नियम के अंतर्गत नहीं है। अगर 7 दिवस के अंदर अवैध शराब बंद नहीं की जाती है तो भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी कांशीराम के कार्यकर्ता समस्त ग्रामीणों के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे।