पोहरी पुलिस ने 16 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

MP DARPAN
0


शिवपुरी। 
पोहरी थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 16 लीटर हाथ भट्टी निर्मित जहरीली कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। 

पोहरी टीआई रजनी सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन में तथा एसडीओपी सुजीत भदौरिया के मार्गदर्शन में अपना मुखविर सूचनातंत्र सक्रिय किया गया। इसी तारतम्य में पोहरी पुलिस को दिनांक 31.01.2025 को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि गौ शाला के पास पिपरघार में एक व्यक्ति अबैध शराब बिक्री हेतु ले जाने की फिराक में है जाकर रेड की गई तो आरोपी सोनू उर्फ सोनेराम सेन पुत्र कम्पू राम सेन उम्र 29 साल निवासी ग्राम अर्गरा थाना पोहरी जिला शिवपुरी के कब्जे से अबैध हाथ भट्टी की निर्मित जहरीली कच्ची शराब करीवन 16 लीटर कीमती 1600/- रूपये जप्त की गई। बाद आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 49क आवकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। इस संपूर्ण कार्यवाही में निरी. रजनी सिंह चौहान, सउनि प्रकाश सिंह बुनकर, प्रआर राजीव छारी, आर. हेमराज, सदन, सियाराम, जितेन्द्र गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top