शिवपुरी। करैरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कालीपहाड़ी से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 315 बोर का अवैध देशी कट्टा बरामद किया है। करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई ने बताया कि आज इलाका भ्रमण के दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कालीपहाड़ी आदिवासी डेरा के पीछे रमगढा रोड कच्चा रास्ता पर आने जाने वाले लोगों को अवैध 315 बोर देशी कट्टा से डरा धमका रहा है। उक्त सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये स्थान पर पुलिस फोर्स पहुँचा तो पुलिस के वाहन को देखकर एक व्यक्ति काले रंग के कपडे पहने हुये भागने की कोशिश करने पर हमराही फोर्स द्वारा पकडा जिसके शरीर की तलाशी पर 315 बोर का देशी कट्टा कमर में दाहिने तरफ खुरसे हुये मिला जिससे उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम नरेन्द्र कुशवाह पुत्र स्व. जगत सिंह कुशवाह उम्र-29 साल निवासी ग्राम फतेहपुर थाना करैरा का होना बताया। आरोपी नरेन्द्र कुशवाह के कब्जे से विधिवत 315 बोर का देशी कट्टा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय करैरा पेश किया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरी.विनोद छावई, सउनि पुष्पेन्द्र, प्रआर रवि माँझी, आर. रामअवतार, सोनू श्रीवास्तव की अहम भूमिका रही।
करैरा पुलिस ने 315 बोर के कट्टे के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार
3:55 pm
0
शिवपुरी। करैरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कालीपहाड़ी से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 315 बोर का अवैध देशी कट्टा बरामद किया है। करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई ने बताया कि आज इलाका भ्रमण के दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कालीपहाड़ी आदिवासी डेरा के पीछे रमगढा रोड कच्चा रास्ता पर आने जाने वाले लोगों को अवैध 315 बोर देशी कट्टा से डरा धमका रहा है। उक्त सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये स्थान पर पुलिस फोर्स पहुँचा तो पुलिस के वाहन को देखकर एक व्यक्ति काले रंग के कपडे पहने हुये भागने की कोशिश करने पर हमराही फोर्स द्वारा पकडा जिसके शरीर की तलाशी पर 315 बोर का देशी कट्टा कमर में दाहिने तरफ खुरसे हुये मिला जिससे उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम नरेन्द्र कुशवाह पुत्र स्व. जगत सिंह कुशवाह उम्र-29 साल निवासी ग्राम फतेहपुर थाना करैरा का होना बताया। आरोपी नरेन्द्र कुशवाह के कब्जे से विधिवत 315 बोर का देशी कट्टा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय करैरा पेश किया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरी.विनोद छावई, सउनि पुष्पेन्द्र, प्रआर रवि माँझी, आर. रामअवतार, सोनू श्रीवास्तव की अहम भूमिका रही।
अन्य ऐप में शेयर करें