शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने सोमवार की रात 5 निरीक्षक एवं 5 उपनिरीक्षक के तबादले किए हैं। जहां 2 टीआई को इधर से उधर किया गया है। तो वहीं 2 टीआई को पुलिस लाइन से थानों की कमान सौंपी है एवं एक टीआई को पुलिस लाइन भेजा गया है। इसी प्रकार 3 एसआई को थानों की जिम्मेदारी सौंपी है और 2 एसआई को पुलिस लाइन भेजा है। प्रशासनिक दृष्टिकोण से अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से, अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यंत तक नवीन पदस्थापना स्थल पर पदस्थ किया गया है।
एसपी द्वारा जारी आदेश में बैराड़ थाना प्रभारी विकास यादव को बदरवास एवं बदरवास थाना प्रभारी रवि चौहान को कोलारस थाने की कमान सौंपी है। वहीं निरीक्षक शिव सिंह यादव को पुलिस लाइन से बैराड़ थाना प्रभारी एवं निरीक्षक मनोज सिंह राजपूत को पुलिस लाइन से भौंती थाने की कमान सौंपी है तथा भौंती थाना प्रभारी अनिल भारद्वाज को पुलिस लाइन भेजा गया है। इसी प्रकार एसआई अमित सिंह चतुर्वेदी को देहात थाने से दिनारा थाना प्रभारी, खोड चौकी प्रभारी एसआई अंशुल गुप्ता को बामौरकला थाना प्रभारी एवं पुलिस लाइन से एसआई विनय शर्मा को छर्च थाना प्रभारी बनाया है। वहीं दिनारा थाना प्रभारी एसआई विनोद भार्गव एवं बामौरकला थाना प्रभारी नीतू सिंह धाकड़ को पुलिस लाइन भेजा गया है।