छेडख़ानी एवं चाचा-भतीजी के साथ मारपीट करने वाले 3 मनचले गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस

MP DARPAN
0

तीन आरोपियों को एसडीएम न्यायालय में किया पेश


शिवपुरी।
शहर के ग्वालियर वायपास क्षेत्र  में बीते रोज तीन मनचलों ने पहले तो एक नाबालिग युवती के साथ छेड़छाड़ की और जब चाचा ने विरोध किया तो चाचा-भतीजी की बुरी तरह मारपीट का दी। यह सारा नजारा आस पास से गुजर रहे लोगों ने देखा और जब मनचलों ने हद पार कर दी तो वहां मौजूद लोगों ने एकत्रित होकर साहस का परिचय देते हुए मनचलों को ललकारा और एक आरोपी को पकड़ लिया। जनता के तेबर देखकर शेष आरोपी भाग निकले। इसके बाद जनता ने पकड़े गए आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और दो विधायकों ने एसपी से शहर में दिनदहाड़े हो रही गुण्डागर्दी की शिकायत की तो फिर पुलिस प्रशासन एक्शन में आया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद अस्पताल में गिरफ्तार तीन आरोपियों कर मेडिकल कर जुलूस निकालते हुए एसडीएम न्यायालय में पेश किया।  
पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में नाबालिग युवती ने बताया कि वह शिवपुरी के नजदीक ग्राम बिनैगा की रहने वाली है। वह 12 वीं की छात्रा है और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी कर रही है। इसी लिए वह अध्ययन हेतु शिवपुरी में कमलागंज स्थित श्याम लाइब्रेरी पर कल गई थी। लाइब्रेरी में अध्ययन करने के बाद वह अपने चाचा के साथ मोटर साईकिल पर सवार होकर शाम 5 बजे अपने गांव लौट रही थी। ग्वालियर वायपास पर संध्याग्रीन कॉलोनी के सामने दो मोटर साईकिल पर सवार होकर चार बदमाश उनकी बाइक के पास से निकले और उन्होंने अश्लील फब्तियां कसना शुरू कर दी। कुछ समय तक तो युवती और उसके चाचा ने उनकी टिप्पणियों को नजर अंदाज किया। लेकिन जब मनचलों के हौंसले बुलंद हुए और उन्होंने ऐसी गंदी-गंदी बातें की जिसे बयान करना भी मुश्किल है तो युवती के चाचा ने इसका विरोध किया और उनसे कहा कि क्या तुम्हारे घर में माँ बेटी नहीं है। क्या तुम उनसे ऐसे ही बात करते हो। इससे कुपित होकर बदमाश गांलियां देने लगे और जब चाचा ने उन्हें गाली देने से मना किया तो चारों लड़कों ने चाचा की लातघूंसों और पत्थरों से मारपीट करना शुरू कर दी। जिससे चाचा के दाहिने हाथ से खून निकलने लगा, बाऐं हाथ की कोनी में भी चोटें आईं। जबड़े और सिर में भी जमकर घूंसे मारे जब नाबालिग युवती ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसकी भी पिटाई शुरू कर दी। तभी आस पास से गुजर रहे लोगों ने बीच बचाव किया और थोड़ी देर में वहां बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई और भीड़ ने एक लड़के को पकड़ लिया। जिसने अपना नाम राजा शाक्य बताया। जबकि शेष तीन आरोपी फरार हो गए। इस घटना से शहर में जमकर आक्रोश है और सोशल मीडिया पर नागरिक आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही तथा उनका जुलूस निकाले जाने की मांग कर रहे हैं। वहीं लोगों की यह भी प्रतिक्रिया है कि दिन दहाड़े इस तरह की घटना होना पुलिस की कानून व्यवस्था की स्थिति पर भी सवाल खड़ा करता है। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 75, 78, 296, 115(2),3(5) भारतीय न्याय संहिता एवं धारा 11,12 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड द्वारा आरोपीगणों को गिरफ्तार करने हेतु आदेशित किया गया। जिस पर अति. पुलिस अधीक्षक संजय मुले एवं एसडीओपी संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में थाना कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड़ द्वारा आरोपीगणों की शीघ्र गिरफ्तार हेतु टीम गठित की गई जो टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुये वायरल वीडियो की जांच कर एवं शहर के सीसीटीव्ही कैमरों को खंगालते हुये एवं मुखबिर तंत्र के आधार पर दिनांक 10.02.25 को आरोपीगणों का पता कर उनकी लोकेशन पर शक्तिपुरम खुडा की प्राप्त कर टीम रवाना हुई जो आरोपीगण असामाजिक प्रवृत्ति के होने से वहां पर भी आसपास के लोगों से गाली गलोच कर शांति व्यवस्था भंग कर रहे थे, पुलिस द्वारा मौके पर ही आरोपी तोहित खांन पुत्र राजू खांन उम्र 19 साल निवासी इन्द्रा कालोनी, इरफान उर्फ फैजान खांन पुत्र सिराज खांन उम्र 19 साल निवासी इन्द्रा कालोनी शिवपुरी एवं राजा शाक्य पुत्र बल्लू शाक्य उम्र 19 साल निवासी कमलागंज शिवपुरी को कमश: इस्त.क. 10,11,12/25 धारा 170 बीएनएस के तहत गिर कर आरोपीगणों को माननीय एसडीएम न्यायालय शिवपुरी में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली कृपाल सिंह राठौड, टीआई रत्नेश यादव थाना प्रभारी देहात, टीआई नवीन यादव थाना प्रभारी फिजीकल, प्रआर. रघुवीर पाल, प्रआर.जानकीलाल प्रआर देवेन्द्र पाराशर, प्रआर. योगेश राठौड, आर. अजय यादव, भोला राजावत, अजीत राजावत, महेन्द्र सिंह तोमर, सोमवीर की विशेष भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top