केन्द्रीय मंत्री सिंधिया की मेहनत रंग लाई, शिवपुरी में जल्द होगा नए एयरपोर्ट का निर्माण

MP DARPAN
0

सीएम मोहन यादव ने कैबिनेट की बैठक में दी स्वीकृति, शिवपुरी के विकास को मिलेगी नई उड़ान


शिवपुरी।
केन्द्रीय मंत्री एवं गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र से सांसद, ज्योतिरादित्य सिंधिया कि पहल पर मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में हवाई सेवा के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में शिवपुरी स्थित हवाई पट्टी को एयरपोर्ट में बदलने और एटीआर-72 विमानों के संचालन के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) को 292 एकड़ भूमि प्रदान करने की स्वीकृति दी गई।

सिंधिया ने 'X' पर दिया सीएम यादव को धन्यवाद

इस ऐतिहासिक निर्णय पर केंद्रीय दूरसंचार मंत्री सिंधिया ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को ‘X’ पर धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा, "मध्य प्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री श्री डॉ. मोहन यादव जी का हृदय से धन्यवाद! जिन्होंने राज्य कैबिनेट की बैठक में शिवपुरी में नवीन एयरपोर्ट के निर्माण एवं विमानों के संचालन हेतु 292 एकड़ भूमि की स्वीकृति प्रदान करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया।" 

सिंधिया ने नागरिक उड्डयन मंत्री रहते हुए प्रदान की थी स्वीकृति

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में नागरिक उड्डयन मंत्री रहते हुए नागर विमानन के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए हैं। इसी दौरान उन्होंने गुना एवं शिवपुरी में नवीन एयरपोर्ट बनाए जाने के लिए मंजूरी प्रदान की थी।शिवपुरी एयरपोर्ट के निर्माण से क्षेत्र की हवाई कनेक्टिविटी बेहतर होगी और पर्यटन एवं औद्योगिक विकास को नई रफ्तार मिलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top