प्रशासन एवं खनिज निरीक्षण सोनू श्रीवास ने की संयुक्त कार्रवाई
शिवपुरी। खनिज विभाग द्वारा खनिज का अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाईयां जारी हैं। इसी कड़ी में आज नायब तहसीलदार एवं खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए लगभग 2000 घन मीटर अवैध फर्शी पत्थर एवं अवैध रूप से संचालित फड़ से गिट्टी से भरी दो ट्रेक्टर ट्राली जब्त की है।
जानकारी के अनुसार आज ग्राम बम्हारी तहसील शिवपुरी में अनुविभागीय अधिकारी शिवपुरी उमेशचंद्र कौरव एवं खनिज अधिकारी प्रमोद शर्मा के आदेशानुसार अवैध फर्शी पत्थर उत्खनन के संबंध में नायब तहसीलदार एवं खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास द्वारा संयुक्त रूप से दल बनाकर कार्रवाई की गई। जिसमें ग्राम बम्हारी तहसील शिवपुरी के सर्वे क्रमांक 524 रकवा 0.46 है., 525 रकवा 6.23 है. पर निजी भूमि स्वामियों द्वारा फर्शी पत्थर का लगभग-2000 घन मीटर का अवैध उत्खनन करना मौके पर पाया गया। किए गए उत्खनन के संबंध में निजी खातेदारों पर उत्खनन का प्रकरण दर्ज किया गया है। इसी क्रम में संयुक्त दल द्वारा भ्रमण के दौरान एक ट्रेक्टर ट्राली खण्डा/बोल्डर की अवैध परिवहन करते हुए थाना बम्हारी की सुरक्षा में रखी गई है तथा एक ट्रेक्टर ट्राली खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास द्वारा अवैध संचालित फड़ से मय खनिज गिट्टी के जब्त कर थाना सुभाषपुरा की सुरक्षा में रखी गई है। उक्त वाहनों पर नियमानुसार उत्खनन/परिवहन/भण्डारण के प्रकरण दर्ज कर अर्थदण्ड निधारण हेतु कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किए जावेंगे। खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास ने बताया कि जिले में अवैध खनिज माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही हैं। जिन वाहनों को बिना अनुमति अवैध खनिज परिवहन करते हुए पाया जाएगा उन पर कार्यवाही की जाएगी एवं अवैध रूप से भंडारण करने वालों एवं शासकीय भूमि पर अवैध उत्खनन करने वालों पर कार्रवाई कर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।