देहात पुलिस ने गुम नाबालिग बच्चे को खोजकर उसकी माँ के सुपुर्द किया

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
देहात थाना पुलिस ने गुम हुए नाबालिग बच्चे को खोजकर उसकी माँ के सुपुर्द किया गया। जानकारी के अनुसार आज पुलिस को सूचना मिली कि एक लड़का उम्र करीब 5 साल इमामवाड़ा पर खड़ा है जो अपना नाम पता नहीं बता पा रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाने से उनि सपना रावत, प्रआर सुरेन्द्र दुबे, प्रआर अजय शर्मा, आर. शिवम सिंह को तत्काल मौके पर भेजा गया और बच्चे को साथ थाना लाया गया तथा मोहल्लों में जाकर पतारसी की गई तो एक महिला निवासी गोविन्द नगर पुरानी शिवपुरी की मिली। उसने बताया कि मेरा बच्चा  दिन के 11 बजे से कहीं चला गया है जिसको मैं ढूंढ रही हूं। उसकी मां एवं पडौसी को थाना लेकर आये और बच्चे की पहचान किया  बच्चों को उसकी मां को सुपुर्द किया। उक्त कार्रवाई में निरी.रत्नेश सिंह, उनि. जे.बी. सिंह, उनि सपना रावत, प्रआर सुरेन्द्र दुबे, प्रआर अजय शर्मा, आर. शिवम सिंह थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top