मामला करैरा के मामौनी गांव में भंडारे का बासा खाना खाने से बीमार पड़े ग्रामीणों का
शिवपुरी। करैरा विकासखंड के ग्राम मामौनी में भंडारे का बासा खाना खाने के बाद बीमार पडे महिला, पुरूष एवं बच्चों का उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करैरा और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरसौद में भर्ती कराया गया था जहां से मरीज बिना पूर्ण उपचार गांव लौट गए। जैसे ही यह जानकारी जिला मुख्यालय पर पहुंची वैसे कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार सीएमएचओ डॉ संजय ऋषीश्वर स्वंय जिला अधिकारियों के साथ मामौनी गांव जा पहुंचे । जहां घर घर संपर्क कर रोगियों को समझाईश देकर वापस अस्पताल में भर्ती कराने भेजा गया। जिसमं 55 रोगी जिला अस्पताल में तथा 10 रोगी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करैरा में भर्ती कराया गया। ं
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि करैरा विकासखंड के मामौनी गांव में मंदिर पर हुए भंडारे का बासा भोजन ग्रामीणों द्वारा किया गया। जिससे उन्हें उल्टी, दस्त एवं सिरदर्द की समस्या आने लगी। जिस पर तत्काल प्रमुख खंड चिकित्सा अधिकारी करैरा सहित चिकित्सकीय दल को मामौनी सहित आसपास के ग्राम में भेजा गया। जिसमें समस्या ग्रस्त रोगियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करैरा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरसौद में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के उपरांत आराम पडने पर बडी संख्या में रोगियों के घर चले जाने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर तत्काल कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के संज्ञान में मामला लाया गया और उनके निर्देशानुसार स्वंय सीएमएचओ डॉ संजय ऋषीश्वर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी सुनील खंडोलिया ने ग्राम मामौनीए ग्राम लेदाईपुरा में घर.घर संपर्क कर ग्रामीणों को समझाइश दी उनके साथ अनुविभागीय अधिकारी अजय शर्मा भी रहे। अधिकारियो ने ग्रामीणों को बताया कि कम से कम तीन दिन तक उपचार कराना अनिवार्य है। अधिकारी गण के परामर्श पर 55 बीमार ग्रामीण जिला अस्पताल में भर्ती होने व 10 मरीज जिला अस्पताल में भर्ती होने के लिए सहमत हो गए जिन्हें सरकारी वाहनों से उपचार कराने रवाना किया गया।