शिवपुरी। शहर कोतवाली के अंतर्गत आने वाली फतेहपुर क्षेत्र में बीती रात अज्ञात चारों ने दो घरों के ताले चटकाकर लाखों रूपए की सोने चांदी के आभूषण सहित नगदी ले जाने में सफल रहे हैं। इस बात की शिकायत मकान मालिकों ने शिकायती आवेदन के माध्यम से कोतवाली में की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं।
जानकारी के अनुसार बृजेश पुत्र हरगोविन्द राय निवासी पानी फैक्ट्री के पास फतेहपुर एवं राहुल पुत्र हरीचरण सैन निवासी शिवपुरी पब्ल्कि स्कूल के आगे दोनों ने अलग-अलग आवेदनों के माध्यम से बताया है कि बृजेश अपने परिवार के साथ पाली गए हुए थे तभी रात्रि के समय अज्ञात चोरों ने ताले चटकाकर 35 हजार रूपए नगद व वैंदी, कान की झुमकी एवं चांदी की पायल ले सहित लगभग साढे तीन लाख रूपए का सामाने ले जाने में सफल रहे हैं। वहीं दूसरे मामले में राहुल सैन अपने परिवार के साथ कुदौनिया गणेश में कोलारस नौ दुर्गा के हवन कराने के लिए चार पांच दिन पहले गया हुआ था तभी आज पता चला की मकान के ताले टूटे पड़े हुए हैं और उनके मकान में सामान फैला हुआ हैं जिस पर उन्होंने आगे आकर देखा तो 40 हजार रूपए नगद सहित सोने चांदी के आभूषण चोरी गए हैं जिनमें दो सोने के मंगल सूत्र, सोने की सुई और धागा वाले टॉक्स, सोने की अंगूठी, हसली, चांदी की करधनी 1 कि.लो बजन की, चांदी की पायलें 500 ग्राम की सहित 40 हजार रूपए नगद चोर चुराने में सफल हुए हैं। चोरों ने यह घटना फतेहपुर पुलिस लाइन के पीछे मास्टरकॉलोनी में दी हैं। पुलिस ने दोनों लोगों के आवेदन लेकर मामले की बारीकी से जांच शुरू कर दी हैं और चोरों की तलाश शुरू की जा रही है।