फिजीकल पुलिस ने हार-जीत का दांव लगा रहे 9 जुआरियों को किया गिरफ्तार

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
फिजीकल थाना पुलिस ने आज मोहनी सागर कॉलोनी से हार जीत का दांव लगा रहे 9 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 10750 रूपए नगद, दो मोटरसाइकिलें एवं एक ताश की गड्डी बरामद की है। 

फिजीकल थाना प्रभारी नवीन यादव के अनुसार आज मुखबिर से सूचना मिली कि मोहिनी सागर कॉलोनी परिसर में जुआ चल रहा है जिस पर पुलिस ने वहां दविश देकर जुआ खेलते 9 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें गोपाल पुत्र काशीराम कोटिया उम्र 49 साल निवासी छत्री रोड शिवपुरी, महेन्द्र पुत्र जुगल किशोर नरवरिया उम्र 37 साल निवासी छत्री कालोनी शिवपुरी, दिनेश कुमार पिता शिवराम शर्मा उम्र 60 साल निवासी छत्री कालोनी शिवपुरी, राज पुत्र संजय चौहान उम्र 25 साल निवासी छत्री कालोनी शिवपुरी, कैलाश पुत्र घनश्याम पाण्डे उम्र 64 साल निवासी छत्री कालोनी शिवपुरी, दिनेश पुत्र भैरोलाल रावत उम्र 35 साल निवासी इन्द्रा कालोनी शिवपुरी, गोपाल पुत्र मिश्रीलाल जैमिनी उम्र 50 साल निवासी नबाब साहब रोड शिवपुरी, गोपाल पुत्र बद्री प्रसाद बंसल उम्र 58 साल निवासी मोहनी सागर कालोनी शिवपुरी एवं भरत पुत्र सुरेशचंद जैन उम्र 48 साल निवासी नरेन्द्र नगर शिवपुरी शामिल हैं। पकड़े गए जुआरियों के कब्जे से  एक ताश की गड्डी 52 पत्तों की गड्डी एवं नगदी 10750 रूपये तथा दो मोटरसाइकिलें  क्रमांक एमपी 33 एमके 5745 एवं मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 33 एमएक्स 0489 कुल कीमती करीव 1,20,000 रूपये जप्त की गई। वापसी पर उक्त आरोपीगणों के विरूध्द अपराध कायम किया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नवीन यादव, सउनि हरीश सोलंकी, प्र.आर. विजय सेंगर, प्र.आर. सत्यवीर सिंह जादौन, प्र.आर. सचेन्द्र श्रीवास्तव, प्र.आर राजवीर सिंह, प्र.आर. केशव तिवारी, प्र.आर. प्रमोद सैन, प्र. आर. सुशील जाट, पुष्पेन्द्र, हरिओम यादव, रिंकू शाक्य, जितेन्द्र धाकड़, सैनिक रिंकू बाथम, नरेन्द्र राठोर,  प्रेम सिह, रामजीलाल कुशवाह की विशेष भूमिका रही।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top