शिवपुरी। शनिवार को कोलारस में दिनदहाड़े पत्रकार पर चार लोगों ने जानलेवा हमला बोल दिया। हमले के समय पत्रकार डेयरी से दूध लेकर लौट रहे थे तभी आरोपियों ने उन पर लोहे की सरिए से हमला कर दिया। इस हमले के संबंध में पत्रकार का कहना है कि मेरे द्वारा लगातार अवैध उत्खनन के खिलाफ खबरें प्रकाशित की जा रही है जिससे चंदू श्रीवास्तव के खिलाफ विशेष लिख रहा था इसलिए नाराज होकर यह हमला किया गया है। वहीं इस संबंध में एसडीओपी विजय सिंह यादव का कहना है कि पुलिस ने एक आरोपी मनप्रीत को गिरफ्तार कर लिया है और उससे अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार पत्रकार सुशील काले आज अपनी बाइक पर सवार होकर डेयरी से दूध लेकर लौट रहे थे तभी खटीम मोहल्ले में शराब की दुकान के पास एक कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, इसके बाद कार में सवार मनप्रीत सरदार, हैप्पी सरदार एवं अन्य दो लोगों ने पत्रकार काले पर लोहे के सरिए से हमला कर दिया। इसके बाद वहां भीड़ एकत्रित होने लगी तो हमलावर भाग गए। इस घटना में पत्रकार काले गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में मनप्रीत सरदार, हैप्पी सरकार और दो अज्ञात हमलावरों पर हरिजन एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना पर कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने अस्पताल पहुंचकर जिले की कानून-व्यवस्था पर चिंता जताई है।


