शिवपुरी। करैरा थाना पुलिस ने करैरा न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 2468/15 में 10 वर्षों से फरार चल रहे एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड द्वारा जिले में स्थाई/गिरफ्तारी वारन्ट तामीली के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देशों के पालन में अति० पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में करैरा पुलिस द्वारा सूचना पर आज दिनांक 29.05.2025 को माननीय न्यायालय जेएमएफसी महोदय करैरा के प्रकरण क्रमांक 2468/15 एवं धारा 498ए, 323 भादवि मे स्थाई गिरफ्तारी वारंटी राजेश पुत्र नारायण सिहं सोनी उम्र 32 साल निवासी फतेहपुर थाना करैरा जिला शिवपुरी को ग्राम फतेहपुर से गिरफ्तार किया गया। वारंटी को माननीय न्यायालय करैरा पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजा गया है। उक्त कार्रवाई में करैरा थाना निरी० विनोद सिहं छावई, उनि पुष्पेन्द्र सिहं चौहान, आर हरेन्द्र गुर्जर, देवेश तोमर की मुख्य भूमिका रही।