शिवपुरी। मायापुर थाना पुलिस ने बोलेरो से शराब की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बोलेरो वाहन से 20 पेटी देशी प्लेन अवैध शराब जब्त की गई है। जब्त की गई शराब की कीमत 80 हजार रूपए बताई गई है।
मायापुर थाना प्रभारी निरीक्षक नीतू सिंह के अनुसार मुखबिर सूचना पर से थाने के आंगे तथागत पेट्रोल पम्प के पास से एक बोलेरो गाडी कीमती (10 लाख रूपये) एवं गाड़ी में रखी 20 पेटी देशी प्लान शराब कुल 1000 क्वार्टर कीमती (80 हजार रुपये) अवैध रूप से मिलने से जप्त किये गये है एवं आरोपी फूलसिंह पुत्र ग्याप्रसाद लोधी उम्र 50 साल निवासी नयागावं थाना पिछोर राजपाल उर्फ राजा पुत्र प्रकाश परिहार उम्र 29 साल निवासी भौंती थाना भौती को गिरफ्तार किया गया है एवं आरोपीयो के विरुध्द अप.क्र 141/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मायापुर निरीक्षक नीतू सिंह, प्र.आर कदम सिंह, आरक्षक सर्वेश शर्मा, योगेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, बृजेश माहौर, चन्द्रभान सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।