शिवपुरी। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देश पर कोलारस अनुभाग अंतर्गत रन्नौद तहसील के डुमेला ग्राम में अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई है। संयुक्त राजस्व, वन एवं पुलिस विभाग की टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई में लगभग 200 बीघा से अधिक शासकीय वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। कार्रवाई में 5 जेसीबी, 1 बज्र वाहन सहित ड्रोन कैमरे का उपयोग किया गया। कार्रवाई के दौरान कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव, एसडीओपी अवनीश शर्मा, रन्नौद थाना प्रभारी अरविंद चौहान, तहसीलदार अशोक राजपूत, वन विभाग के एसडीओ एमके सिंह, कोलारस रेंजर गोपाल सिंह सहित 70-80 अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम मौजूद रही।
कोलारस एसडीएम ने बताया कि डुमेला ग्राम स्थित अकाझिरी क्षेत्र में शेरा सरदार द्वारा लंबे समय से शासकीय वन भूमि पर अतिक्रमण किया गया था। संबंधित अतिक्रमणकारी द्वारा भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर खेती की जा रही थी। मौके पर राजस्व, वन तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में अतिक्रमण हटाया गया और भूमि को पुन: वन विभाग के अधीन कर लिया गया। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शासकीय भूमि पर किसी भी प्रकार के अवैध कब्जे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वन विभाग के एसडीओ एमके सिंह ने बताया कि खाली कराई गई जमीन पर जेसीबी से गड्ढे खुदवाए गए हैं और यहां जल्द वृक्षारोपण किया जाएगा ताकि भूमि को फिर से हरित बनाया जा सके। यह कार्रवाई प्रशासन और वन विभाग की संयुक्त योजना का हिस्सा है, जिसके तहत वन भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कराकर उसका पुनर्वनीकरण किया जा रहा है।