शिवपुरी। बैराड़ थाना पुलिस ने वारदात करने की नियत से घूम रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा एवं एक जिंदा राउण्ड जब्त किया है।
बैराड़ थाना प्रभारी निरीक्षक रविशंकर कौशल को आज मुखविर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम ठगोसा धुवगटा के जंगली रास्ते मे एक व्यक्ति अवैध हथियार लिये बारदात करने की नियत से घूम रहा है की सूचना पर थाना प्रभारी बैराड द्वारा टीम तैयार कर ठगोसा धुवगटा के जंगली रास्ते से आरोपी को पकडा तथा आरोपी के कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा व 01 जिन्दा राउण्ड जप्त किया गया आरोपी राहुल बघेल पिता माखन बघेल उम्र 20 साल निवासी ठगोसा थाना बैराड जिला शिवपुरी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 168/2025 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्रवाई में निरी रविशंकर कौशल, प्र.आर. 11 शिरोमणि सिह, आर. 1058 राजेन्द्र प्रसाद, आर.802 अमित कुमार आर.960 अरूण जादौन की विशेष भूमिका रही।