मेडिकल कॉलेज में विश्व रक्तदाता दिवस पर आयोजित हुआ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर
शिवपुरी। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय शिवपुरी में अधिष्ठाता डॉक्टर डी.परमहंस के निर्देशन, अधीक्षक आशुतोष चौऋषि के मार्गदर्शन, विभागाध्यक्ष डॉक्टर अपराजिता तोमर के नेतृत्व में दिनांक 14 जून शनिवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड बैंक में किया गया। इस दौरान विभागाध्यक्ष डॉक्टर अपराजिता तोमर का कहना था कि स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाने का उद्देश्य लोगों में रक्तदान को बढ़ावा देना है। रक्तदान से किसी की जान को बचाया जा सकता है। ऐसे कई रक्तदाता हैं जो इस पुनीत कार्य को वर्ष में 3 से 4 बार करते हैं. वहीं, कई लोग आज भी रक्तदान करने से डरते हैं या झिझकते हैं। शरीर में रक्त की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है. रक्त की कमी से कई प्रकार के रोग उत्पन्न होते हैं, इतना ही नहीं सर्जरी या दुर्घटना के दौरान भी अधिक रक्त बहने से रोगी का जीवन संकट में आ जाता है, कई बार रक्त के अभाव में रोगी की मौत तक हो जाती है। उस समय आपका दिया हुआ रक्त रोगी को देकर उसकी जान बचाने में सहायक होता है।
इस दौरान ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर विद्यानंद पंडित ने बताया कि यह दिन रक्तदाताओं के जीवन-रक्षक योगदान को मान्यता देने और अधिक लोगों को नियमित रूप से रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए समर्पित है। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के माध्यम से 60 यूनिट रक्तदान हुआ है शिविर में मेडिकल कॉलेज स्टाफ, मेडिकल आउटसोर्स कर्माचारियों,सी आर पी एफ, आईटीबीपी,आई बी के जवानों सहित अन्य सेना के जवानों ने अपना रक्तदान किया। इसी दौरान रक्तदान के लिए जागरूकता लाने के लिये छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई। इस दौरान डॉक्टर पारुल नेमा, डॉक्टर जितेंद्र साहू , डॉक्टर गौरव, डॉक्टर विकास त्यागी, सहा. पीआरओ राहुल अष्ठाना,एजाइल मैनेजर धीरज नीखिल,एमबीबीएस छात्र-छात्राएं सहित अन्य स्टाफ उपस्थित हुए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिष्ठाता डॉक्टर डी.परमहंस ने कहा कि विश्व रक्तदाता दिवस स्वैच्छिक रक्तदाताओं को सम्मानित करने और सुरक्षित रक्त और रक्त उत्पादों की महत्वपूर्ण आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रतिवर्ष आयोजित किया जाने वाला एक वैश्विक स्वास्थ्य समारोह है। रक्तदाता दिवस उन लाखों स्वैच्छिक, अवैतनिक रक्तदाताओं को धन्यवाद देने और उनका आभार व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है जो जीवन बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। रक्तदान दुनिया भर में स्वास्थ्य सेवा प्रणालियों और रोगियों के स्वास्थ्य लाभ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसके महत्व को समझने से हमें यह समझने में मदद मिलेगी कि स्वस्थ रक्त दाताओं की निरंतर भागीदारी इतनी महत्वपूर्ण क्यों है।
रक्तदान का महत्व समझें और जानें उपयोग
- सर्जरी, आघात देखभाल और आपात स्थिति।
- कैंसर , एनीमिया , हीमोफीलिया और अन्य रक्त विकारों से पीडि़त रोगियों का उपचार।
- गर्भावस्था संबंधी जटिलताओं वाली महिलाओं और गंभीर एनीमिया से पीडि़त बच्चों को सहायता प्रदान करना।
- आपदाओं, दुर्घटनाओं और चिकित्सा आपात स्थितियों के दौरान जीवन बचाना।
- निरंतर आवश्यकता के बावजूद, हर साल केवल कुछ ही पात्र लोग रक्तदान करते हैं। पर्याप्त और सुरक्षित रक्त आपूर्ति बनाए रखने के लिए नियमित दान आवश्यक है।