करैरा पुलिस ने शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
करैरा थाना पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी लूट व डकैती सहित अवैध शराब रखने, अवैध हथियार रखने एवं मारपीट के कुल 9 अपराध घटित कर चुका है।

करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई के अनुसार आज फरियादिया बबली बैस निवासी न्यू कॉलोनी करैरा ने रिपोर्ट की आरोपी गुड्डू उर्फ नाहर सिंह गौतम  एवं दिनेश गौतम निवासी लालपुर ने पुरानी रंजिश पर उसके घर पर आकर अश्लील गालियां दी, घर में घुसकर मेरे पुत्र  की मारपीट कर चोंटे पहुंचाई व जान से मारने की धमकी दी। रिपोर्ट पर थाना करैरा में अपराध क्रमांक 473/25 धारा 333,296,115(2), 351 (3),3(5)) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की ।पुलिस थाना करैरा की टीम ने आरोपी गुड्डू उर्फ नाहर सिंह गौतम निवासी लालपुर थाना करैरा को तत्काल गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जिसे जेल भेजा गया। आरोपी गुड्डू उर्फ नाहर सिंह गौतम शातिर बदमाश है इसके विरुद्ध थाना  भितरवार में लूट व डकैती का अपराध दर्ज है इसके अतिरिक्त कई थाना क्षेत्र में यह अवैध शराब रखने, अवैध  हथियार रखने व मारपीट के कुल 9 अपराध घटित कर  चुका है। इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद छावई, सहायक उप निरीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक राजेंद्र सिंह यादव ,आरक्षक पुष्पेंद्र चौहान, अनीकांत, नरेंद्र राजपूत व नगर रक्षा समिति सदस्य अनिकेत सेन की मुख्य भूमिका रही।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top