रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं: मेजर गजेंद्र कुमार सक्सेना

MP DARPAN
0



शिवपुरी।
रक्तदान दिवस के उपलक्ष में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी की एनसीसी इकाइयों तथा शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी की एनसीसी इकाई के एनसीसी कैडेट्स द्वारा स्थानीय जिला चिकित्सालय के रक्त बैंक में जाकर एनसीसी कैडेट्स ने रक्तदान किया। 

इस अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी की अल्फा कंपनी के एनसीसी अधिकारी मेजर गजेंद्र कुमार सक्सेना ने एनसीसी कैडेट्स को रक्तदान की उपयोगिता तथा उससे होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया! प्रोफेसर सक्सेना के अनुसार एक व्यक्ति के रक्तदान करने से तीन जिंदगियां बचाई जा सकती हैं अतः हमें समय-समय पर जरूरत के अनुसार रक्तदान करना चाहिए जो जरूरत पड़ने पर ऐसे किसी व्यक्ति की जिंदगी बचाता है जिसे हम जानते भी नहीं है इसलिए इसे महादान भी कहा जाता है। इस अवसर पर 35 मध्य प्रदेश बटालियन एनसीसी शिवपुरी के सूबेदार मेजर अमरजीत सिंह, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी की प्लाटून के एनसीसी अधिकारी कैप्टन गुलाब सिंह जाटव, तथा शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी की एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट अनीता कैमूर के साथ-साथ ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ नीरज कैन, डॉ. दीप्ति बंसल, भानु प्रताप सिंह रैकवार, श्रीराम कटारे के साथ-साथ लगभग आधा सैकड़ा एनसीसी कैडेट्स भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर रक्त एकत्रित करके जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक को उपलब्ध कराया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top