शिवपुरी। रन्नौद थाना पुलिस ने महिला संबंधी अपराध में तुरंत कार्रवाई करते हुए पत्नी को प्रताडि़त कर आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने के मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार किया है।
रन्नौद थाना प्रभारी अरविन्द सिंह चौहान के अनुसार, 12 जून को सुखवीर पुत्र जसरथ सिंह गुर्जर उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम नेगमा ने चौकीदार कलुआ केवट के साथ थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि आज फरियादी का भाई राम सिंह उर्फ छोटू सुबह करीब 7.00 बजे घऱ से बस पर कन्डक्टरी करने चला गया एवं फरियादी सुबह 7.30 बजे घर से कोचिंग पढ़ाने रन्नौद निकला था घऱ पर उसकी भाभी किरन गुर्जर व उनके दोनों बच्चे थे करीब 10.30 बजे फरियादी की भानेज रुचि गुर्जर ने फोन किया कि माई ने फांसी लगा ली है यह सुनकर फरियादी जल्दी से घऱ पहुँचा और देखा कि भाभी किरन गुर्जर अपने कमरे मे पंखे से फांसी लगाकर लटकी थी। उक्त सूचना पर से थाना रन्नौद पर मर्ग क्रमांक 27/25 धारा 194 बीएनएसएस कायम कर जांच में लिया गया। उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के द्वारा मर्ग जांच कर घटना के सभी पहलुओं को उजाकर करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी कोलारस अवनीत शर्मा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी रन्नौद एवं उनकी टीम के द्वारा मर्ग जांच रिपोर्ट तैयार की गयी जिसमें मृतिका किरन गुर्जर के ससुरालजनों के कथन लिये गये सभी ने अपने अपने कथनों में मृतिका को उसके पति रामसिंह उर्फ छोटू गुर्जर के द्वारा शराब पीकर चरित्र पर शंका करना व वेल्ट से मारपीट करना बताया जिससे प्रताडि़त होकर मृतिका द्वार फांसी लागाकर आत्महत्या कर ली। उक्त कथनों के आधार पर मृतिका के पति आरोपी रामसिंह उर्फ छोटू गुर्जर नि. ग्राम नेगमा के विरुद्ध अपराध क्रमांक 102/2025 धारा 115(2),85,108 बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया एवं आरोपी रामसिंह उर्फ छोटू गुर्जर को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रन्नौद उप निरीक्षक अरविन्द सिंह चौहान, सउनि दशरतसिंह राजपूत आर. महेश पटेलिया आर.चा. रणवीरसिंह की सराहयनीय भूमिका रही है।