नेक और उत्कृष्ट कार्यशैली का नाम है पटवारी जितेंद्र: सरपंच
शिवपुरी। बदरवास तहसील से स्थानांतरित होकर रन्नौद तहसील गए पटवारी जितेंद्र के सम्मान में ग्राम अटलपुर में बिदाई एवं समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में सरपंच जगदीश धाकड़ ने शॉल श्रीफल व स्मृति चिन्ह बैठकर उनकी उत्कृष्ट कार्य शैली की सराहना की और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी जनपद सदस्य हीरालाल पटेलिया ने कहा कि पहली बार किसी पटवारी के प्रति किसानों और ग्रामीणों में ऐसा इसमें और लगाव देखा गया है।
इस अवसर पर सरपंच बृजेश सिंह धाकड़,सर्वेयर गोपाल जाटव, संजीव जाटव, सुबहसिंह जाटव, भागीरथ धाकड़, रघुवीर धाकड़, एडवोकेट रवि केवट, राजीव यादव, शीशपाल सिंह यादव, नरेश धाकड़ बालकिशन जाटव मानोहर धाकड़ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे कार्यक्रम उपरांत सभी ने पटवारी को भावभीनी विदाई दी बृजेश धाकड़ अटलपुर ने कहा कि अटलपुर के किसान भाइयों के वर्षों से लंबित भूमि संबंधी कार्यों को पटवारी की सहज व सरल कार्य शैली के चलते समय पर पूर्णता मिली रवि केवट एडवोकेट ने कहा कि इक्लोदिया जैसे समर्पित कर्मचारियों के साथ काम करना गौरव की बात रही यह एक सुखद अनुभव भी था उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। जितेंद्र इकलोदिया पटवारी बदरवास तहसील के कई हल्का नंबरों पर पोस्टेड रहे हैं इन्होंने जहां भी काम किया है बड़े ही लगन सील तरीके से कार्य किए हैं जहां से भी इनका ट्रांसफर होता है वहां के लोग इनको बड़े ही याद करते हैं इससे पहले भी इन्होंने रन्नौद तहसील के अंतर्गत आने वाले कई हल्का नंबरों पर नौकरी की है वहां भी उनके कार्य की सराहना की जाती है। आज यही बदरवास की अटलपुर ग्राम पंचायत में देखने को मिला ग्रामीणों ने बताया कि ऐसे कर्मचारी बहुत कम देखने को मिलते हैं की इन्हें सिर्फ किसानों के काम की फिक्र खुद के कामों से ज्यादा रहती है हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।