स्कूली बच्चों का जीवन खतरे में डाला तो स्कूल संचालकों की खैर नहीं: आरटीओ रंजना सिंह कुशवाहा

MP DARPAN
0

परिवहन विभाग की स्कूली बसों पर लगातार निगरानी


शिवपुरी।
जिला परिवहन अधिकारी रंजना सिंह कुशवाहा ने स्कूल संचालकों एवं वाहन संचालकों को हिदायत देते कहा कि स्कूली बच्चों का जीवन खतरे में डाला गया तो उनकी खैर नहीं। बरसात के दिनों में उनको देखने की विशेष जरूरत है। खास तौर पर बच्चों के स्कूल से घर आने और घर से स्कूल जाने के दौरान उनकी सतत निगरानी की जरूरत है विशेष तौर पर उन माध्यमों की जिनसे बच्चे स्कूल जा रहे हैं। 

विगत दिवस आरटीओ रंजना सिंह कुशवाहा ने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि बच्चे देश का भविष्य हैं और उनके शिक्षण के दौरान परिवहन में कोई बाधा ना आए इसकी जिम्मेदारी हमारी है। इसके लिए हम स्कूली बसों की सतत निगरानी  कर रहे हैं और स्कूल संचालकों को भी यह बात समझा दी गई है कि स्कूली बच्चों का जीवन खतरे में आया तो किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा। गौरतलब है कि विगत एक पखवाड़े से जिला परिवहन विभाग द्वारा स्कूली बसों पर लगातार निगरानी  रखी जा रही है जिसके क्रम में 9 जुलाई को जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रंजना सिंह कुशवाहा द्वारा स्कूली बसों की  सघन जांच गई जिनमें सेंट बेनेडिक्ट स्कूल, गणेश ब्लेस्ड स्कूल, और  ईस्टर्न हाईट स्कूल के 23 वाहनों की जांच की गई जिनमे कमियां पाए जाने पर 4000 का की राशि का समन शुल्क वसूला गया ।इसी तरह 15 जुलाई को पुन: चेकिंग अभियान चलाकर इनोवेटिव स्कूल दून पब्लिक स्कूल तथा रेडिएंट संस्थान के 22 वाहनों की जांच कर लगभग 8000 की राशि समन शुल्क के रूप में वसूली जाकर अब तक कुल 12000 की राशि परिवहन विभाग द्वारा इन स्कूलों से वसूली जा चुकी है। साथ ही सभी स्कूल संचालकों को आगाह किया गया है कि वह स्कूली बच्चों के परिवहन में खास तौर पर ऐतिहात बरतें और उनके स्कूल आने जाने में किसी भी तरह की लापरवाही ना की जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top