गुजरात के मुख्यमंत्री के नाम जैन समाज ने सौंपा ज्ञापन

MP DARPAN
0

हाईकोर्ट ने भी 2005 में पंचम टोंक पर नए निर्माण पर लगाई थी रोक


शिवपुरी।
जैन मिलन परिवार और सकल जैन समाज ने बुधवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नाम पोहरी एसडीएम मोतिलाल अहिरवार को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन गुजरात के जूनागढ़ स्थित गिरनार पर्वत की पंचम टोंक पर जैन श्रद्धालुओं को पूजा से रोके जाने और उनके साथ की गई अभद्रता के विरोध में दिया गया।

जैन समाज के अनुसार, 2 जुलाई 2025 को देशभर से आए हजारों जैन श्रद्धालुओं को भगवान नेमिनाथ के निर्वाण स्थल पर पूजा करने, द्रव्य चढ़ाने और जयकारा लगाने से रोका गया। श्रद्धालुओं की पूजा सामग्री जब्त की गई और महिलाओं के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया। समाज ने इसे धार्मिक अधिकारों का हनन और संवैधानिक स्वतंत्रता का उल्लंघन बताया। उनका कहना है कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) और गुजरात राज्य गजेटियर दोनों इस स्थल को मूल रूप से जैन तीर्थ मानते हैं। गुजरात हाईकोर्ट ने भी 2005 में पंचम टोंक पर नए निर्माण पर रोक लगाई थी। ज्ञापन में विनोद कुमार जैन एलआईसी, मनोज जैन, जैन मेडिकल, देवेंद्र जैन पत्रकार, हितेश जैन पत्रकार, नीरज जैन, अंकित जैन, मनोज जैन, संतोष जैन एवं समस्त जैन समाज ज्ञापन देने पहुंचा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top