शिवपुरी। नशे से दूरी है जरूरी जन जागरूकता अभियान के आज माधव चौक पर एसपी ने नागरिकों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। एसपी राठौड़ ने ऑटो चालकों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया। उन्होंने नशा मुक्त समाज बनाने में सहयोग की अपील की। यह अभियान 15 से 30 जुलाई तक प्रदेश भर में चलेगा। कार्यक्रम में एसपी अमन सिंह राठौड़ और एडिशनल एसपी संजीव मुले ने ऑटो वाहनों पर जागरूकता पर्चे लगाए। मौके पर ही 150 ऑटो चालकों एवं राहगीरों को भी नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले, रक्षित निरीक्षक अनिल कवरेती, थाना प्रभारी कोतवाली, थाना प्रभारी देहात, थाना प्रभारी यातायात थाना, महिला थाना प्रभारी एवं पुलिस बल उपस्थित रहे।
इसी प्रकार अलग-अलग थाना क्षेत्रों में भी सार्वजनिक स्थलों पर बसों, टैक्सी वाहनों पर नशा मुक्ति अभियान के पर्चे चिपकाए जाकर नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। जहां करैरा टीआई विनोद छावई ने पुलिस टीम के साथ नशा मुक्ति अभियान के तहत बसों एवं टैक्सी वाहनों पर पेम्पलेट चिपकाकर नशे से दूरी है जरूरी शपथ दिलवाई गई। वहीं रन्नौद थाना प्रभारी अरविन्द सिंह चौहान ने पुलिस टीम के साथ रन्नौद बस स्टैंड के पास नशा मुक्ति अभियान चलाया जिसमें नगर परिषद रन्नोद की कचरा गाडिय़ों पर नशा मुक्ति सॉन्ग बजाया गया। 30 तारीख तक नशा मुक्ति अभियान का प्रचार-प्रसार कराया जावेगा एवं नशा से दूरी है जरुरी के पोस्टर चस्पा किये गये। इसी प्रकार इंदार थाना प्रभारी दिनेश नरवरिया ने पुलिस टीम के साथ बस स्टॉप इंदार तिराहा एवं बसों में पैम्पलेट चिपकाकर नशा मुक्ति के संबंध में समझाइश देकर जागरूक किया एवं शपथ दिलवाई गई। सतनवाड़ा थाना प्रभारी सुनील सिंह राजपूत ने पुलिस टीम के साथ बस स्टेंड नरवर तिराहा पर नशा मुक्ति अभियान के तहत लोगों को समझाइश दी और शपथ दिलाई गई एवं पेम्पलेट चस्पा किए। कोतवाली पुलिस द्वारा सरस्वती विद्यापीठ स्कूल मे नशे के विरुद्ध कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें स्कूल के स्टाफ एवं बच्चे शामिल हुए। कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड़ द्वारा नशे से दूर रहने के लिये पोस्टर लगाकर सभी को शपथ दिलाई। इसी क्रम में बैराड़ थाना प्रभारी रविशंकर कौशल ने पुलिस टीम के साथ वैराड़ बस स्टेण्ड पर पहुंचकर पोस्टर चस्पा किये एवं उपस्थित लोगों के नशे से दूर रहने के लिये शपथ दिलाई एवं थाना पिछोर टीआई जितेन्द्र मावई ने पुलिस बल के साथ कोचिंग संस्थानों मे जाकर नशे के दुष:प्रभावों के विस्तृत से बताते हुये शॉर्ट वीडियों प्रदर्शित की गयी एवं सभी को नशे से दूर रहने के लिये शपथ दिलाई गयी। सुरवाया थाना प्रभारी अरविन्द छारी ने पुलिस टीम के साथ जागरूकता अभियान नशे से दूरी है जरूरी के तहत खुटेला तिराहे पर एनएच 27 पर काम कर रहे श्रमिकों को नशे से दूरी है जरूरी के संबंध में समझाइश देकर जागरूक किया गया। कोलारस टीआई रवि चौहान ने पुलिस टीम के साथ कोलारस के कस्तूरबा गांधी बालिका क्षात्रावास मे पहुंचकर नशे के विरुद्ध सभी को जागरुक किया एवं पेम्पलेट वितरित की गयी। इसी प्रकार बदरवास टीआई विकास यादव ने पुलिस टीम के साथ टैक्सी चालकों एवं आमजन करीब 25 से 30 लोगों को पोस्टर दिये एवं वाहनों पर चस्पा कर नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।