शिवपुरी। करैरा थाना पुलिस ने गल्ला मंडी के पास से चोरी के वाहन को बेचने की फिराक में खड़े एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक चोरी की स्पेलेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है।
करैरा टीआई विनोद सिंह छावई के अनुसार, पुलिस को इलाका भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि शातिर चोर गोलू उर्फ नितिन चौबे निवासी करैरा का एक चोरी की स्पेलेंडर प्रो मोटरसाइकिल लेकर गल्ला मंडी करैरा के पीछे पीर बाबा कि मजार पर बेचने की नीयत से खड़ा है जिसकी उम्र करीबन 25 साल है कत्थई रंग की सर्ट पहने है। मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पुलिस गल्ला मंडी करेरा के पीछे पीर बाबा की मजार पहुंचा तो मुखबिर के वताये हुलिये का एक व्यक्ति एक मोटरसायकिल लिए खड़ा दिखा, नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम गोलू उर्फ नितिन चौबे निवासी करैरा थाना करैरा का होना बताया व्यक्ति से गाड़ी से सवंधित दस्तावेज मांगे तो मोटरसाइकिल के कोई भी दस्तावेज ना होना बताया व सख्ती से पूछताछ करने पर उक्त मोटरसाइकिल को शिवपुरी से चोरी करना वताया गाड़ी को विधिवत जप्त कर गोलू उर्फ नितिन चौबे निवासी करेरा थाना करैरा के विरुद्ध थाना करैरा मे अपराध क्रमांक 539/25 धारा 317(4), बीएनएस पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्रवाई में विनोद सिंह छावई, प्रआर राघवेंन्द्र सिंह चौहान, आर. राधेश्याम जादौन, हरेन्द्र गुर्जर, रमाशंकर मांझी, नरेन्द्र राजपूत की अहम भूमिका रही।