शिवपुरी। केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय प्रवास पर शिवपुरी आ रहे हैं। इस दौरान वे कोलारस विकासखंड के बाढ़ प्रभावित ग्रामों का भ्रमण कर जन-जन की समस्याओं को नजदीक से जानेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 21 अगस्त को शाम 6:15 बजे ग्वालियर से प्रस्थान कर ग्राम लिलवारा पहुंचेंगे और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद टूरिस्ट विलेज शिवपुरी में रात्रि विश्राम करेंगे। 22 अगस्त को श्री सिंधिया सुबह 11:45 बजे ग्राम संगेश्वर में बाढ़ प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे। दोपहर 12:30 बजे ग्राम लगदा, दोपहर 1:15 बजे ग्राम लालपुर, दोपहर 2:30 बजे ग्राम बांसखेड़ी पहुंचकर बाढ़ प्रभावितों की समस्याएं सुनेंगे। इस दो दिवसीय भ्रमण के दौरान केंद्रीय मंत्री न केवल ग्रामीणों से संवाद करेंगे बल्कि बाढ़ राहत कार्यों का जायजा लेकर आगे की रणनीति भी तय करेंगे।